अनियंत्रित बाइक से गिरकर तीन लोग घायल, एक रेफर
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के ददरा बाजार में गुरुवार शायं अनियंत्रित मोटरसाइकिल से गिरकर तीन लोग घायल हो गये। स्थानी लोगों की सूचना पर पहुंची एंबुलेंस में तीनों घायलों को राजगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया। जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के भावा गांव निवासी सुदामा 55 वर्ष अपनी लड़की की शादी के लिए लड़का देखने सोनभद्र जनपद के तिलौली गांव गया था।जहां से वापस लौटते समय ददरा बाजार में
मोटरसाइकिल अनियंत्रित हो गई,जिस पर सवार सुदामा 55 वर्ष,धनावल गांव निवासी उनके रिश्तेदार पारस 45 वर्ष तथा हिनौता मड़िहान निवासी संजय 25 वर्ष सड़क पर गिरकर घायल हो गए। जिसमें से सुदामा को गंभीर छोटे और उसे मंडलीय अस्पताल रेफर किया गया।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.