Filter News

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता मे छात्रों की प्रतिभागिता हेतु भेजे गये लिंक पर 25अक्टूबर, तक अवश्य कराये पंजीकरण 

जनपद स्तरीय विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता मे छात्रों की प्रतिभागिता हेतु भेजे गये लिंक पर 25अक्टूबर, तक अवश्य कराये पंजीकरण 

मीरजापुर 

विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश द्वारा जिलाधिकारी महोदय की अध्यक्षता मे संचालित जिला विज्ञान क्लब मीरजापुर के तत्वाधान मे जनपद स्तरीय जिला विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता का आयोजन 28अक्टूबर को पी एम श्री राजकीय इंटर कॉलेज महुआरिया   मीरजापुर मे आयोजित किया जायेगा।इस आशय की सूचना देते हुए जिला विज्ञान क्लब मीरजापुर के जिला  समन्यवयक सुशील कुमार पाण्डेय ने बताया की इस विज्ञान मॉडल प्रतियोगिता मे कक्षा 9से 12 तक के सभी बोर्डो के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग करेंगे।  इस वर्ष का मुख्य विषय वैश्विक कल्याण के लिए वैश्विक विज्ञान निर्धारित किया गया है।इस के 22 उप विषय निर्धारित है, जिसमे से किसी एक उप विषय पर मॉडल तैयार करना है। जिले स्तर पर 15 मॉडल मंडल स्तर के लिए चयनित किये जाएगे। मंडल स्तर से राज्य स्तर के लिए 5 मॉडल राज्य स्तर  के लिए चयनित किये जायेगे। जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 5000 रुप्ये, द्वितीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 3000 रुप्ये , तृतीय स्थान प्राप्त प्रतिभागी को 2000,एवं शेष दो प्रतिभागी को 1000 रुप्ये की धनराशि एवं परमान पत्र ,स्मृति चिन्ह प्रदान किये जाएगे। शेष सभी प्रतिभागियों को प्रमाण पत्र दिये जायेगे इस कार्यक्रम मे छात्रों को भेजे गये लिंक https: //forms. gle /BbbFTyzcZjrQQ5gYA पर कराना आवश्यक है।लिंक पर बिना पंजीकरण प्रतिभागिता संभव नही होगी।इसके लिए जिला विद्यालय निरीक्षक मिर्ज़ापुर की तरफ से पत्र भेजा गया है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.