आज दिनांकः15.12.2023 को थाना मड़िहान क्षेत्रान्तर्गत मड़िहान-घोरावल मार्ग ग्राम जमुई बाजार में ट्रैक्टर-ट्राली की चपेट में आने से जितेन्द्र बिन्द उम्र करीब 35 वर्ष पुत्र दुबारी निवासी ग्राम नागस्थान छाता मोड़ थाना मसौड़ी जिला पटना बिहार(हालपता-ग्राम हरिहरा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर) की मृत्यु हो जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना मड़िहान पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव तथा ट्रैक्टर-ट्राली को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । शांति एवं कानून व्यवस्था की सामान्य है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.