जंगली जानवरों के शिकार के लिए बिछाए गए नंगे तार की चपेट में आकर झुलसा किसान
ड्रमण्डगंज। हलिया थाना क्षेत्र के कुशियरा गांव में शुक्रवार की भोर में शौच के लिए गए किसान जंगली जानवरों के लिए बिछाए गए नंगे तार के करंट की चपेट में आकर गंभीर रूप से झुलस गया। घटना की जानकारी होने पर परिजनों ने अचेतावस्था में एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया में भर्ती करवाया जहां किसान का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य बताई जा रही है। कुशियरा गांव निवासी किसान लालमणि खलिहान में धान की रखी गई फसल की गुरुवार की रात रखवाली कर रहा था शुक्रवार भोर में शौच के लिए खलिहान से कुछ दूर गया जहां शिकारियों द्वारा बिछाए गए नंगे तार में प्रवाहित हो रहे करंट की चपेट में आकर झुलसकर गंभीर रूप से घायल हो गया। सुबह होने पर खेत में अचेतावस्था में किसान को देखकर ग्रामीणों ने परिजनों को सूचना दी। आनन-फानन में मौके पर पहुंचे परिजन एंबुलेंस की मदद से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हलिया ले गए जहां प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार द्वारा गंभीर रूप से झुलसे किसान का उपचार किया जा रहा है। प्रभारी चिकित्साधिकारी डा अवधेश कुमार ने बताया कि करंट की चपेट में आकर झुलसे किसान का उपचार किया जा रहा है हालत सामान्य है।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.