15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी लगभग दो करोड़ की रिकार्ड बिक्री
मा0 विधायक नगर ने किया खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन
मीरजापुर 15 दिसम्बर 2023- उ0प्र0 खादी तथा ग्रामोद्योग बोर्ड द्वारा बी0एल0 जे0 ग्राउण्ड, महुवरिया में दिनांक 01.12.2023 से 15.12.2023 तक आयोजित 15 दिवसीय मण्डल स्तरीय खादी ग्रामोद्योगी प्रदर्शनी का समापन आज दिनांक 15.12.2023 को मा0 विधायक नगर श्री रत्नाकर मिश्र द्वारा सायं 05.00 बजे किया गया। प्रदर्शनी के समापन को देखते हुए भारी संख्या में भीड़ देखने को मिला। मा0 विधायक नगर द्वारा सभी को खादी की खुबियों को बताते हुए खादी को अपनानें, ग्रामोद्योग को बढ़ावा देने व स्वरोजगार की स्थापना हेतु प्रदर्शनी में आये लोगों को सम्बोधित किया गया। प्रदर्शनी के समापन को देखते हुए प्रदर्शनी में लगे स्टालो से बड़ी संख्या में लोगों द्वारा सामानों की खरीदारी की गई। प्रदर्शनी में खादी के कपड़े, आवले का अचार, मुरब्बा, कश्मीरी शाल, स्वेटर, पूजन सामग्री, ड्राई फ्रूट्स, लेदर के जूते, चप्पल, फर्नीचर, साडी, खिलौनें इत्यादि सामान मुख्य आकर्षण के केन्द्र रहे। प्रदर्शनी में इकाईयों द्वारा 15 दिनों में लगभग रु0 दो करोड़ के सामानों की बिक्री की गयी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.