News Express

आज दिनांकः15.12.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छातो के पास सड़क के किनारे खड़ी पिकअप वाहन संख्याः UP33BT4208 में पीछे से कार वाहन संख्या UP64AM7071 चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया । स

आज दिनांकः15.12.2023 को थाना अहरौरा क्षेत्रान्तर्गत ग्राम छातो के पास सड़क के किनारे खड़ी पिकअप वाहन संख्याः UP33BT4208 में पीछे से कार वाहन संख्या UP64AM7071 चालक द्वारा जोरदार टक्कर मार दिया गया । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना अहरौरा पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर गंभीर रूप से घायल कार चालक अभिषेक सिंह पुत्र अज्ञात निवासी इमरती कॉलोनी जनपद गाजीपुर, उम्र करीब-35 वर्ष को प्राथमिक उपचार हेतु सीएचसी अहरौरा भिजवाया गया । जहां से चिकित्सकों द्वारा प्राथमिक उपचारोपरान्त बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी रेफर किया गया है । शान्ति एवं कानून / यातायात व्यवस्था सामान्य है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.