Filter News

पाकिस्तान आर्मी बेस पर टीपीटी का अटैक

पाकिस्तान आर्मी बेस पर टीपीटी का अटैक
आस्तीन में सांप पालने का यही परिणाम होता है ््््््््््््
पाकिस्तान के लिए अमेरिकी विदेश मंत्री ने एक कमेंट किया था कि अगर आप अपने पास सांप  पालोगे तो वह सांप एक दिन आपको भी कटेगा यह कथन सत प्रतिशत  पाकिस्तान के साथ हो रहा है अभी हाल में टी पीटी  ने पाकिस्तान के इस्माइल डेरा आर्मी बेस पर हमला किया जिसमें लगभग 25 फौजी मारे गए ऐसी घटनाएं पाकिस्तान में आम हो गई है
आम जनता रोटी कपड़ा और मकान के लिए तरस रही है पाकिस्तानी हुक्मरानों को पानी पी पीकर कोस रही है और इधर तहरिके  तालिबान पाकिस्तान आए दिन पाकिस्तानी सैनिकों पर हमले कर रहा है दूसरी तरफ बलूचिस्तान में धमाके हो रहे हैं 
        ऐसा क्यों हो रहा है क्योंकि पाकिस्तान की बुनियाद नफरत पर रखी गई है उसकी अपनी कोई पहचान नहीं है आर्टिफिशियल मुल्क है जिसकी अपनी कोई विचारधारा नहीं है ना ही उसका कोई इतिहास है जो उसकी पहचान है उसे वह मानता नहीं है काफिर हिंदू भारत के प्रति जन्म जात नफरत इसी के सहारे  पाकिस्तानी हुक्मरान पाकिस्तान को चला रहे हैं काफिरों को वह मार चुके हैं और जो बचे हुए हैं वह अधमरे हैं अब किसको मारेंगे जब कोई नहीं मिला तो एक दूसरे का फिर कह रहे हैं एक दूसरे को मार रहे हैं
पाकिस्तान ना तो इस्लामी मुल्क बन सका ना ही लोकतांत्रिक बीच में पेंडुलम की तरह लटक रहा है ऐसे मुल्कों का यही परिणाम होता है आगे आगे देखिए अभी बहुत कुछ होगा जो कुछ होगा अच्छा नहीं होगा उसकी तपिश भारत पर भी आएगी इसलिए भारत को अत्यधिक सावधान रहना होगा

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.