News Express

थाना विंध्याचल अंतर्गत अवैध खनन का खेल शुरू हुआ

थाना विंध्याचल अंतर्गत अवैध खनन का खेल शुरू हुआ

मीरजापुर विंध्याचल


थाना विंध्याचल अंतर्गत कई जगहों पर अवैध खनन माफिया सक्रिय बने हुए हैं। 
कहीं कास्त तो कहीं बंजर भूमि में तो कहीं आश्रम में अवैध खनन बोल्डर पटिया निकाला जा रहा है। 
जी हां थाना विंध्याचल अंतर्गत बनरहा  में काफी दिनों से बड़े पैमाने पर अवैध खनन बोल्डर पटिया निकाला जा रहा है। करोड़ों रुपए राजस्व का खनन माफिया इस्तमाल कर रहे हैं। यह सब अवैध खनन थाना विंध्याचल अंतर्गत आश्रम, समेत कई जगहों पर बड़े पैमाने पर सुरु हैं। 
खनन विभाग अवैध खनन को रोकने में पुरी तरह से फेल साबित हो रही है। सूत्र बताते हैं कि यह सब अवैध खनन पुलिस और खनन विभाग के संरक्षण में अवैध खनन शुरू है आपको बता दें कि कहीं आश्रम में अवैध खनन कर बॉर्डर पटिया बाजार में बेची जा रहे हैं आश्रम के नाम पर अवैध खनन कहीं बंजर भूमि में अवैध खनन तो कहीं कास्ट की जमीनों में भी अवैध खनन तो कहीं अपने जमीन में भी खनिज अवैध खनन कर रहे हैं यह सब अवैध खनन राजस्व को भारी भरकम चूना लगा रहा है जिला प्रशासन पूरी तरह से फेल साबित हो रहा है यह अवैध खनन रोकने में आपको बता दें कि थाना विंध्याचल अंतर्गत ग्राम बनरहा प्राथमिक विद्यालय के पीछे काफी दिनों से बड़े पैमाने पर यह अवैध खनन किया जा रहे हैं जबकि यह सब अवैध खनन प्राथमिक विद्यालय के जस्ट बगल में ही अवैध खनन किया जा रहे हैं यह अवैध खनन पिछले कई महीनो से बड़े पैमाने पर लगभग दर्जनों जगह अवैध खनन वर्तमान में किया जा रहे हैं वहीं विद्यालय के बगल में रहने वाले कुछ लोगों के द्वारा यह अवैध खनन बड़े पैमाने पर शुरू है और अगल-बगल में काफी अधिक संख्या में डंप किए गए हैं बोल्डर और पटिया , सूत्रों से मालूम चला है कि थाना विंध्याचल अंतर्गत बनरहा स्थित जो अवैध खनन किया जा रहे हैं उस, अवैध खनन में खनन विभाग को महीने की ₹30000 पहुंच जाते हैं यही कारण है कि यह अवैध खनन रुकने का नाम नहीं ले रहा है दिन प्रतिदिन लगातार खनन क्षेत्र बढ़ता हुआ जा रहा है।
दर्जनों जगहों से अधिक वर्तमान में अवैध खनन किया जा रहे हैं थाना विंध्याचल अंतर्गत सोनबरसा से लेकर मौहरी कला पांडेपुर टोकिया मोड शिवाला घाट, आश्रम ,
इन सब जगह पर बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहे हैं कई और ऐसे क्षेत्र हैं जहां बड़े पैमाने पर अवैध खनन किया जा रहे हैं जिला प्रशासन एवं संबंधित विभाग अपनी काली कमाई महीने की ले रही है सूत्र बताते हैं कि थाना विंध्याचल अंतर्गत कई ऐसे जगह है जहां बड़े पैमाने पर बोल्डर और पटिया निकल जा रहे हैं यहां तक की माइंस लगाकर मशीनों के सहारे प्रेशर मशीनों के सहारे यह अवैध खनन किया जा रहे हैं बोल्डर और पटिया का

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.