थाना लालगंज पुलिस द्वारा धर्मान्तरण कराने के अभियोग से सम्बन्धित 02 अभियुक्त गिरफ्तार
मीरजापुर
थाना लालगंज, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः11.12.2023 को कुछ व्यक्तियों द्वारा ग्राम छाँहुर मझिगवां य़ीशू धाम में आदिवासी बाहुल्य, अन्धविश्वास से ग्रसित, भोली-भाली एवं अभाव ग्रस्त निर्बल जनता को ईसाई मिशनरियों द्वारा चंगाई सभा का आयोजन कर विभिन्न प्रकार के सहयोग, लाभ सहित प्रलोभन देते हुए धर्मांतरण कराने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । उक्त के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-347/2023 धारा 3/5(1) उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म संपरिवर्तन प्रतिषेध अधिनियम-2021 पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा धर्मांतरण से सम्बन्धित अपराध को गंभीरता से लेते हुए अपर पुलिस अधीक्षक ऑपरेशन व क्षेत्राधिकारी लालगंज के नेतृत्व में अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थानाध्यक्ष लालगंज को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए उप-निरीक्षक रामनारायन शुक्ला मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से नामजद 02 अभियुक्तों 1.बनवारीलाल पुत्र लालमणी निवासी कछवां बाजार थाना कछवां जनपद मीरजापुर(हालपता-गैपुरा थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर) व 2.शिवम कुमार गौतम उर्फ शिवम मसीह पुत्र बच्चालाल निवासी धौरहरा थाना चौबेपुर जनपद वाराणसी को गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के पास से 04 अदद बाइबिल की किताब, 02 अदद चर्च रजिस्टर, 01 अदद डायरी व 04 अदद लिफाफा बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर पंजीकृत अभियोग में नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए गिरफ्तार अभियुक्तों को मा0न्यायालय/जेल भेजा गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.