अलग अलग स्थानों पर 54 हजार नगद व 40 हजार का माल चोरी
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ थाना क्षेत्र के नदिहार बाजार में मंगलवार की रात एक निजी क्लिनिक का ताला तोड़कर अंदर घुसे अज्ञात चोरों ने 54 हजार रुपये नगद सहित कुछ दवाइया व अन्य सामान चुरा ले गए। भावा बाजार में सोमवार की रात गुमटी तोड़कर चोरों से चालीस हजार का माल पार कर दिया। दोनों पीड़ित ने राजगढ़ थाना पर चोरी होने की सूचना दिया।
क्षेत्र में घूम रहे नशेड़ी व हौसला बुलंद चोर आये दिन छोटी बड़ी चोरियों को अंजाम दे रहे हैं, जिससे क्षेत्र के लोग दहशत में है।सोनभद्र जनपद के बहुआरा गांव निवासी राजेश सिंह कई वर्षों से नदिहार बाजार में निजी क्लिनिक खोल रखे हैं।राजेश सिंह ने बताया कि सोमवार की सुबह किसी काम से वाराणसी गए थे और काम के दौरान वही रुक गए।दूसरे दिन मंगलवार की देर रात अपने घर पहुँचे। बुधवार की सुबह जब लगभग 10 बजे क्लिनिक खोलने पहुंचे तो क्लिनिक का ताला टूटा हुआ व दरवाजा खुला हुआ देख उनके होश उड़ गए। भागकर क्लिनिक के अंदर गए,तो देखा कि समान बिखरा हुआ था और अलमारी तोड़कर उसमें रखा हुआ 54 हजार रुपये नगद चोर चुरा ले गए थे।चोरी की खबर लगते ही आसपास के लोग मौके पर इकठ्ठा हो गए।पीड़ित ने राजगढ़ थाना पर चोरी होने की सूचना दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस मौका मुआयना कर वापस लौट गई। दूसरी घटना में भावा बाजार निवासी अनूप कुमार भावा बाजार में ही गुमटी में जूता चप्पल की दुकान चलाता है।सोमवार की शाम दुकान बंद कर अपने घर चला गया। मौका देख कर हौसला बुलंद चोरों ने गुमटी तोड़कर लगभग चालीस हजार रुपये का माल पार कर दिया। पीड़ित राजेश व अनूप ने राजगढ़ थाना पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध तहरीर देकर कार्रवाई की मांग किया है। इस संबंध में राजगढ़ थाना प्रभारी निरीक्षक विजय शंकर सिंह पटेल ने बताया कि चोरी होने की सूचना मिली है। जांच कर रहे हैं।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.