News Express

मासिक “साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन-

मासिक “साइबर जागरुकता दिवस” पर साइबर क्राइम थाना मीरजापुर द्वारा कार्यशाला का आयोजन-


    मिर्जापुर पुलिस अधीक्षक, “अभिनन्दन” के निर्देशन में 06 दिसंबर 2023 को मासिक साइबर जागरुकता दिवस के अवसर पर साइबर अपराध से संबन्धित घटनाओं की रोक थाम के लिये थाना कोतवाली कटरा अंतर्गत क्षेत्र में स्थान- सेंट मैरी स्कूल बरौधा कछार, मीरजापुर में साइबर जागरुकता से सम्बन्धित कार्यशाला का आयोजन किया गया । जिसमें विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा साइबर जागरूकता में प्रतिभाग किया । इस कार्यशाला में साइबर थाना प्रभारी निरीक्षक, श्याम बहादुर यादव  के नेतृत्व में साइबर अपराध क्या है, साइबर अपराध के प्रकार, तथा उनसे कैसे बचा जाय उसके बारे में विस्तृत जानकारी दी गयी, व उप निरीक्षक  चन्द्रशेखर यादव  द्वारा उपस्थित सभी छात्र-छात्राओं को व कर्मचारियों को सोशल मीडिया एकाउण्ट कैसे प्रयोग किया जाय, क्या-क्या सावधानी बरती जाय इसके संबंध में जानकारी दी गयी तथा हे0का0 अंगद मौर्या द्वारा UPI, VOILET, इण्टरनेट बैंकिंग के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गयी । इसके अतिरिक्त साइबर अपराध के हेल्प लाईन नं0- 1930 व अन्य जानकारी मुख्य आरक्षी अमित कुमार पटेल द्वारा दी गयी । साइबर अपराध के संबंध में NCRP पोर्टल की वेबसाईट www.cybercrime.gov.in  के बारे में भी जानकारी दिया गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.