जर्जर भवन बना जी का जंजाल, प्रशासन पर लोगों ने उठाया सवाल
राजगढ़,मिर्जापुर।विकासखंड राजगढ़ में 200 से अधिक प्राथमिक एवं कंपोजिट विद्यालय संचालित होता है। बहुत सारे विद्यालयों में कई जर्जर भवन बरसों से पड़े थे। जिसको हटाने के लिए स्कूल प्रशासन के द्वारा मांग किया गया था। जिसमें कई स्थानो पर जर्जर भवनों की नीलामी किया जा चुका है, परंतु कुछ विद्यालयों में आज भी जर्जर भवनों की निलामी आज तक प्रशासन के लापरवाही के कारण पूर्ण नहीं हो सकी। दिलचस्प बात यह है कि जर्जन भवन हटाए नहीं गए और उनके स्थान पर नए भवन बना दिए गए। जर्जर भवनों को न हटाने से स्कूली बच्चों को खतरा बना रहता है। कुछ विद्यालय के प्रधानाध्यापकों द्वारा बताया गया कि कई बार जर्जर भवनों को हटाने के लिए संबंधित अधिकारियों को प्रार्थना पत्र दिया गया परंतु आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुआ। जिससे बच्चों के पठन पठान हेतु नवीन अतिरिक्त कक्षा कक्ष का निर्माण नहीं हो पा रहा है। योगी मोदी के सरकार में अधिकारियों का इस तरह व्यवहार लोगों के गले नहीं उतर रहा है। अभिभावकों ने बात करने पर बताया कि इसकी शिकायत मुख्यमंत्री पोर्टल पर किया जाएगा। खंड शिक्षा अधिकारी, खंड विकास अधिकारी, को एक बार दोबारा जर्जर भवनों के संबंध में लिखित सूचना दिया गया है अब देखना है कि संबंधित अधिकारी क्या कार्रवाई करते हैं।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.