News Express

मिजोरम में जेडपीएम (जोराम पीपुल्स मूवमेंट) की आंधी में सत्तारूढ़ एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) बुरी तरह हार गई है

मिजोरम

मिजोरम में जेडपीएम (जोराम पीपुल्स मूवमेंट) की आंधी में सत्तारूढ़ एमएनएफ (मिजो नेशनल फ्रंट) बुरी तरह हार गई है

मुख्यमंत्री जोरमथंगा भी आईजोल ईस्ट सीट से हार गए हैं। उन्हें जेडपीएम के ललथनसंगा ने 2101 वोटों से हराया

चुनाव आयोग के दोपहर 3.30 बजे तक के आंकड़ों के मुताबिक, मिजोरम की 40 सदस्यीय विधानसभा में से जेडपीएम ने 27 सीटें जीतकर पूर्ण बहुमत हासिल कर लिया है। वहीं, एमएनएफ को 9 सीट मिली है और 1 पर आगे चल रही है। बीजेपी ने 2 सीट जीती है। कांग्रेस एक सीट पर जीती है।

जेडपीएम के अध्यक्ष और मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार लालदुहोमा ने मीडिया से बातचीत में कहा कि वे एक-दो दिन में राज्यपाल से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। लालदुहोमा पूर्व आईपीएस अधिकारी हैं। वे पूर्व में इन्दिरा गाँधी की सिक्योरिटी संभाल चुके हैं।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.