फिल्टर न्यूज़
सनातन अपमान भारी पड़ा कांग्रेस को
््््््््््््््््््््््््
हिंदुओं को जातियों में विभाजित करने का फार्मूला काम नहीं आया ््््््
्््््््््््््््््््््््््
कांग्रेस का फार्मूला सिर्फ एकमात्र सत्ता ही रहा है सत्ता में कैसे बने रहना है इसके लिए वह किसी भी हद तक जा सकती है जिसमें राष्ट्रहित भी आता है 1947 के बाद यही फार्मूला चलता आ रहा है इसके लिए तुष्टिकरण बहुसंख्यक हिंदुओं का अपमान उन्हें जातियों में विभाजित करना इसी फार्मूले पर कांग्रेस शासन करती रही है कभी भी भारतीय संस्कृति सभ्यता उसका गौरवशाली अतीत जहां तक हो उसे पर छिपाने का प्रयास करती रही है अब तक यह फार्मूला काम करता रहा शिक्षा की व्यवस्था भी वैसी ही रही लेकिन 2023 जहां आम जनता अपने गौरव अपने अतीत को खगाल रही है अपने आप को खोज रही है अपने होने का एहसास कर रही है उस मिजाज को कांग्रेस भाप नहीं पाई अभी भी बहुसंख्यक समाज सोया हुआ है जिस दिन जाग जाएगा तो जो भी जनमत कांग्रेस के साथ है वह भी नहीं रहेगा
कांग्रेस की रेवड़ी संस्कृति कर्नाटक में काम किया लेकिन मध्य प्रदेश की जनता जहां लंबे शासन का विरोध रहा परिवर्तन की मांग उठाई गई लेकिन जनता ने प्रधानमंत्री मोदी पर विश्वास किया और पुनः भाजपा पर विश्वास किया छत्तीसगढ़ का नतीजा आश्चर्यजनक रहा जनता ने भारतीय जनता पार्टी को जिताया इसी तरह राजस्थान में जिस तरह से तुष्टिकरण की पुष्टि की गई महिलाओं के साथ अन्याय हुआ कन्हैयालाल कांड हुआ इससे राजस्थान की जनता की आंखें खुल गई और कांग्रेस को सत्ता से बाहर किया
राजनीतिक दलों को एक बात अच्छी तरह से समझ लेना चाहिए और जितनी जल्दी उनके समझ में आ जाए यही उनके हक में अच्छा भी होगा सेकुलरिज्म का अर्थ हिंदुओं को गाली देना नहीं है उनके संस्कृति सभ्यता का अपमान करना नहीं है और अब उन्हें अपने होने का एहसास हो गया है इसलिए विभाजित करने का ड्रामा अब काम नहीं करेगा रेवड़ी संस्कृति भी काम नहीं आएगी इतनी छोटी सी बात जब तक उन्हें समझ में नहीं आएगी तब तक जनता इसी तरह परिणाम देती रहेगी
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.