स्कूटी मतदान जागरूकता रैली को एबीएसए ने हरी झंडी दिखाकर किया रवाना
राजगढ़, मिर्जापुर। स्थानीय विकासखंड स्थित प्राथमिक एव उच्च प्राथमिक विद्यालयों के अध्यापिकाओं ने स्कूटी से मतदान जागरूकता रैली निकाली। जिसे सहायक बेसिक शिक्षा अधिकारी संजय कुमार यादव ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
अध्यापिकाओं ने खण्ड शिक्षा कार्यालय के प्रांगण से चलकर विभिन्न स्लोगन लिखे तख्तियों को लेकर जागरूकता से संबंधित लायुड स्पीकर से नारे लगाते हुए ब्लाक परिसर से होते हुए ददरा बाजार , राजगढ़ बाजार, नदीहार बाजार एवं इन बाजारों से सटे गांवों से होते हुए पुनः कार्यालय पर लौट आए। लोगों को जागरूकता से संबंधित नारे लगाते समय कहा कि "सब कामों को छोड़कर, करना है यह काम! एक दिवस मतदान का, बाकी दिन आराम!! डरो नहीं, झीझको नहीं, रहे प्रशासन संग! अच्छा प्रत्याशी चुनो, लोकतंत्र के अंग!! आदि - आदि नारे लगाए जा रहे थे। इसके साथ ही तख्तियां पर विभिन्न स्लोगन लिखे गए थे जिससे लोगों को जागरूक किया जा रहा था।
इस मौके पर विद्यालय की प्रधानाध्यपिका ददरा चंचला सिंह, गीता सिंह, साधना सिंह, विभा दुबे, अनिता सिंह, किरन सिंह, बबिता देवी, संगीता सिंह, बिन्दु देवी सहित दर्जनों की संख्या में अन्य अध्यापिका उपस्थित रहीं।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.