News Express

1. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः29.11.2023
1. थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना सन्तनगर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 29.11.2023 को उप-निरीक्षक सुरेन्द्र यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी लालचन्द्र पुत्र पूर्णवासी निवासी परड़ीयाकलां थाना सन्तनगर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना लालगंज पुलिस द्वारा 16 लीटर अवैध कच्ची देशी शराब के साथ 02 अभियुक्त गिरफ्तार —
                    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध शराब एवं मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री में संलिप्त अभियुक्तों के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही करने हेतु जनपद के समस्त थाना प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये है। 
                     उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 29.11.2023 को उप-निरीक्षक श्रीराम व उपनिरीक्षक जय शंकर राय मय पुलिस टीम थाना क्षेत्र से भ्रमणशील थे कि इस दौरान प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना लालगंज क्षेत्र से अभियुक्त 1.सुदामा पुत्र रामरक्षा निवासी गड़बड थाना लालगंज जनपद मीरजापुर 2. बुद्ध सेन पुत्र लवकूश निवासी बेलनबरौधा थाना लालगंज को क्रमशः 06 लीटर व 10 लीटर(कुल 16 लीटर) अवैध कच्ची देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर मु0अ0सं0-333/2023 व 334/2023 धारा 60 आबकारी अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गई ।
3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 13 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-05
थाना चुनार-06
थाना हलिया-02

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.