आज दिनांक 29.11.2023 को थाना को0कटरा क्षेत्रांतर्गत शास्त्री पुल के पास विशाल सोनकर की मसाले की फैक्ट्री में काम करने वाले दो मजदूरों शाहजहां पत्नी अशफाक निवासी गणेशगंज थाना कोतवाली कटरा उम्र लगभग 40 वर्ष व राकेश वर्मा पुत्र अर्जुन वर्मा निवासी घंटाघर थाना कोतवाली शहर उम्र लगभग 30 वर्ष की सेलवान मार्वल की दीवार गिरने से मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण व फील्ड यूनिट सहित थाना को0कटरा पुलिस मौके पर मौजूद है । थाना को0कटरा पुलिस द्वारा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की जी रही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.