News Express

थाना विंध्याचल अंतर्गत बड़े बगीचा के पास एसएन पब्लिक स्कूल के वाहन चालक को रोड स्टीडेंट

ब्रेकिंग न्यूज

थाना विंध्याचल अंतर्गत बड़े बगीचा के पास एसएन पब्लिक स्कूल के वाहन चालक को रोड स्टीडेंट
बच्चों में मची चीख पुकार घटना देख स्थानीय लोगों के मदद से घायल व्यक्ति सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र विंध्याचल पहुंचाया गया
डाक्टरों ने हालत गंभीर देख मंडलीय अस्पताल रेफर किया

एसएन पब्लिक स्कूल का वाहन स्कूल के बच्चों को लेकर अपने गंतव्य स्थान पर निकला था, वहीं थाना विंध्याचल अंतर्गत बड़े बगीचा काली खोह मोड़ के पास, एसएन पब्लिक स्कूल के ड्राइवर जब बच्चे को लेकर रोड के उस पार छोड़ने गया लौटते समय दो पहिया वाहन से लगा धक्का लगा जिससे, वाहन चालक अरुण कुमार सिंह ० /० माया शंकर सिंह निवासी भटेवरा थाना विंध्याचल गैपुरा चौकी अंर्तगत, गंभीर रूप से घायल हो गए, वही तत्काल स्थानीय की मदद से सरकारी अस्पताल विंध्याचल भिजवाया गया लेकिन हालत गंभीर देखकर डॉक्टर ने मंडली अस्पताल ट्रामा सेंटर रेफर किया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.