अनुमानित कीमत ₹ 28 लाख के मादक पदार्थ हेरोईन तथा हुण्डई औरा कार के साथ 02 तस्कर गिरफ्तार, कब्जे से 285 ग्राम हेरोईन व 03 अदद मोबाइल बरामद
मीरजापुर
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर अभिनन्दन द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को निर्देश दिया गया है।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना को0देहात पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । प्राप्त सूचना के आधार पर थाना को0देहात मय पुलिस, सर्विलांस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा थाना को0देहात क्षेत्रांतर्गत मुहकोचवा के पास से एक कार में सवार 02 नफर अभियुक्तों, 1. संदीप कुमार सोनकर उर्फ बाबा सोनकर पुत्र सत्तू सोनकर निवासी ग्राम राजगढ़ थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर व 2. सोनू सिंह पुत्र उमाशंकर सिंह निवासी राजगढ़ करवल बस्ती थाना राजगढ़ जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से हुण्डई औरा कार के साथ कुल 285 ग्राम अवैध हेरोईन, 03 अदद मोबाइल फोन व 3200 रू0 नगदी बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0स0-300/2023 धारा 8/21 NDPS एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार अभियुक्तों को नियमानुसार मा0न्यायालय/जेल भेजते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है तथा घटना में प्रयुक्त वाहन हुण्डई औरा कार (वाहन संख्याः UP 64 AP 3273) को 207 एम.वी. एक्ट में सीज किया गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.