आज दिनांक 29.11.2023 को थाना कछवां क्षेत्रांतर्गत ग्राम अखतियारपुर के पास बारात से वापस आ रहे वाहन स्कार्पियो, हैरियर व स्विफट के द्वारा ट्रेक्टर से पास लेने/ओवरटेक की बात को लेकर के कहासुनी हो गयी । जिससे स्कार्पियो पक्ष के द्वारा आवेश में आकर हवाई फायरिंग की गयी । हवाई फायरिंग के दौरान दुसरे पक्ष के एक व्यक्ति के हाथ में गोली लग गयी । पीड़ित को उपचार हेतु हास्पिटल के लिये रवाना किया गया । जहाँ डाक्टरों द्वारा ईलाज के दौरान बताया गया की पीड़ित की स्थिति सामान्य है । मौके पर पुलिस के उच्चाधिकारीगण मौजूद है । वादी के प्राप्त तहरीर के आधार पर थाना कछवा पर अभियोग पंजीकृत कर दो लोगो को हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही एवं शस्त्र निरष्तिकरण की कार्यवाही की जा रही है ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.