मा0मुख्यमंत्री उ0प्र0 सरकार के जनपद मीरजापुर में प्रस्तावित आगमन/भम्रण कार्यक्रम के दृष्टिगत आज दिनांक 07.05.2023 को अपर पुलिस महानिदेशक जोन, वाराणसी “राम कुमार” द्वारा मण्डलायुक्त विन्ध्याचल मण्डल “डा0 मुथु कुमार स्वामी”, पुलिस उप महानिरीक्षक विन्ध्याचल परिक्षेत्र मीरजापुर “आर.पी. सिंह”, जिलाधिकारी मीरजापुर “दिव्या मित्तल” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “संतोष कुमार मिश्रा” के साथ लालगंज स्थित हेलीपैड, कार्यक्रम स्थल, रूट व्यवस्था व अन्य प्रकार के सुरक्षा मानको का जायजा लिया गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.