सुरक्षा व्यवस्था की छावनी में महिला श्रद्धालुओं ने गंगा स्नान के साथ ही श्री मां विंध्यवासिनी देवी जी का कर रही है दर्शन पूजन
*विंध्याचल शासन के मंशा अनुरूप व उच्च अधिकारियों के दिशा निर्देशन में पावन नगरी धर्म क्षेत्र में तेज तर्रार थाना प्रभारी विंध्याचल दयाशंकर ओझा जी श्रद्धा सेवा भावना के साथ श्रद्धालुओं के सेवा में पुलिस मय फोर्स के साथ लगकर माता के दरबार से लेकर सदर मार्केट,बंगाली चौराहा,न्यू वी आए पी,पुरानी वी आई पी से लेकर गंगा तट घाट पर सुबह से ही माता के दरबार में आने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ बढ़ने की संभावना को भांपते हुए चक्रमण करते निरंतर देखने को मिल रहे हैं दूर दराज से आने वाले श्रद्धालुओं ने पुलिस व्यवस्था को देख हर्ष व्यक्त की साथ में हेड कांस्टेबल राकेश यादव,सुरेंद्र यादव,पांडे जी के साथ सभी पुलिस फोर्स सक्रिय देखे जा रहे है
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.