जिलाधिकारी के निर्देश पर नगर के डायग्नोस्टिक व पैथोलाजी सेंटरों का किया गया आकस्मिक निरीक्षण
मीरजापुर
25 नवम्बर 2023- जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन के निर्देश के अनुपालन में अपर उप जिलाधिकारी सिद्धार्थ यादव व अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डाॅ अनिल ओझा एवं चैकी इंचार्ज मेडिकल कालेज हरिशंकर की संयुक्त टीम बनाकर रैंडम आधार पर डायग्नोस्टिक सेंटरों का आकस्मिक भ्रमण कर निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान सर्वप्रथम अल्फा डायग्नोस्टिक सेंटर का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान पैथोलाजी, अल्ट्रासाउंड, रेट लिस्ट आदि का निरीक्षण किया गया, बताया गया कि लैब के लिए आनलाइन आवेदन कर दिया गया है, अपर उप जिलाधिकारी द्वारा निर्देशित किया गया कि एक-दो दिन में कन्फर्म रजिस्ट्रेशन करा ले अन्यथा लैब सील करने की कार्रवाई की जाएगी। आदित्य डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण के दौरान रजिस्ट्रेशन लैब, अल्ट्रासाउंड, पी0एन0डी0टी0 का निरीक्षण किया गया बताया गया कि सभी का रजिस्ट्रेशन 19 जनवरी 2027 तक तथा पी0एन0डी0टी0 लैब की वैधता 30 अप्रैल 2024 तक है। नेशनल डायग्नोस्टिक सेंटर के निरीक्षण में गर्भवती महिलाओं का फार्म भरा मिला तथा रजिस्टर के निरीक्षण पुर्ण पाया गया
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.