News Express

सकुशल संपन्न हुआ बाल भरत मिलाप शिवपुर, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहि कड़ी

सकुशल संपन्न हुआ बाल भरत मिलाप शिवपुर, पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था रहि कड़ी

पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था को देखकर आम जनमानस अपने घरों से परिवार और बच्चों के साथ निकलकर बाल भरत मिलाप का उठाया आनंद

विंध्याचल।।

भरत मिलाप में, थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा जी के नेतृत्व में सुरक्षा व्यवस्था बनी रही 
अराजक तत्वों पर कड़ी नजर भिड़ भाड़ वाले जगहों पर सादे कपड़ों में पुलिस तैनात रहें
थाना विंध्याचल प्रभारी दयाशंकर ओझा के नेतृत्व में थाना विंध्याचल पुलिस बल भरत मिलाप पर अपनी निगाहें कड़ी रखी अराजक तत्वों पर विशेष कर ध्यान दिया गया सकुशल संपन्न हुआ बाल भरत मिलाप शिवपुर का
बीती रात थाना विंध्याचल अंतर्गत शिवपुर में परंमपरा गत तरीके से बाल भरत मिलाप की अद्भुत झाकियां अलग _ अलग तरीके की निकाली गई जिसमें छेत्र के लोगों का मन मोहक बना रहा पुलिस की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी देख कर लोग अपने _ अपने परिवार मासूम बच्चों को साथ लेकर घरों से बड़ी संख्या में निकल कर बाल भरत मिलाप का मेले का आनंद लिया, वहीं थाना प्रभारी दयाशंकर ओझा का कहना था की बाल भरत मिलाप पर थाना विंध्याचल पुलिस की निगाहें टिकी हुई हैं। किसी भी प्रकार से अराजक तत्वों, सोहदो पर कड़ी नजर है। कोई भी रंग में भंग डालने की कोशिश मात्र किया तो कठोर कार्यवाही किया जाएगा

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.