News Express

मां काली खोह मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, बड़ी संख्या में भक्तों ने किया प्रशाद ग्रहण

मां काली खोह मंदिर में उमड़ा भक्तों का हुजूम, बड़ी संख्या में भक्तों ने किया प्रशाद ग्रहण

मीरजापुर विंध्याचल

मां विंध्यवासिनी मंदिर से दो किलोमीटर दूर स्थित मां काली खोह मंदिर में भक्तों को प्रसाद वितरण किया गया पुजारी हेमंत मिश्रा के द्वारा वहीं भारी संख्या में पहुंचे मां के भक्तों को हलवा पूरी सब्जी वितरण कर भक्तों को प्रसाद ग्रहण कराया गया, मां काली खोह मंदिर में हर महीने प्रशाद बितड़ किया जाता हैं। वहीं आज भारी संख्या में पहुंचे मां के भक्तों को हलुआ पूड़ी सब्जी वितरण किया गया पुजारी हेमंत मिश्रा के द्वारा

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.