सराहनीय कार्य मीरजापुर पुलिस
दिनांकः 24.11.2023
1.थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः 24.11.2023 को उप-निरीक्षक उदय नारायण कुशवाहा चौकी प्रभारी गैपुरा मय पुलिस टीम द्वारा वारंटी राजकुमार बिन्द पुत्र रामप्रसाद बिन्द निवासी कलना गहरवार थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उसके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
2.थाना को0देहात पुलिस द्वारा 2.02 ग्राम हेरोइन व बिक्री की धनराशि ₹ 1550/- नगदी के साथ 03 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः23.11.2023 को थाना को0देहात पुलिस को जरिए मुखबिर क्षेत्र में हेरोइन बिक्री करने के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर उप-निरीक्षक कमलेश सिंह मय पुलिस टीम द्वारा थाना को0देहात क्षेत्र 03 नफर अभियुक्त/अभियुक्ता 1.वीरेन्द्र तिवारी पुत्र पप्पू तिवारी निवासी लोहदी कलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर, 2.राधेश्याम शर्मा पुत्र आशाराम निवासी भुजवा की चौकी लोहदी कलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर व 3.राजकुमारी उर्फ गुड़िया तिवारी पत्नी पप्पू तिवारी निवासिनी लोहदी कलां थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया । जिनके कब्जे से 14 पुड़िया में रखे 2.02 ग्राम हेरोइन तथा हेरोइन बिक्री से प्राप्त धनराशि ₹ 1550/- नगद बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना को0देहात पर मु0अ0स0-294/2023 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार उपरोक्त के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । गिरफ्तार अभियुक्त/अभियुक्ता द्वारा पूछताछ में बताया गया कि उन्हे थाना को0देहात क्षेत्रान्तर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा कुछ मात्रा हेरोइन बिक्री हेतु उपलब्ध करायी जाती है जिसे राजकुमारी तिवारी व उसका पुत्र वीरेन्द्र तिवारी बेचने का काम करते हैं ।
3.थाना चुनार पुलिस द्वारा नाबालिग को बहला फुसलाकर भगाने व दुष्कर्म करने का अभियुक्त गिरफ्तार —
थाना चुनार, जनपद मीरजापुर पर दिनांकः24.10.2023 को थाना चुनार क्षेत्रांतर्गत निवासी एक व्यक्ति द्वारा लिखित तहरीर बावत की 17 वर्षीय नातिन के पढ़ने हेतु स्कूल के लिए घर से निकलने तथा वापस घर न आने के सम्बन्ध में दी गयी । जिसके आधार पर थाना चुनार पर मु0अ0सं0-388/2023 धारा 363 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई ।
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता पूर्वक लेते हुए यथाशीघ्र बरामदगी कराये जाने हेतु प्रभारी निरीक्षक चुनार को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना चुनार पर पंजीकृत उपरोक्त अभियोग से सम्बन्धित अपहृता को बरामद कर मुकदमा उपरोक्त में अग्रिम विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः24.11.2023 को उप-निरीक्षक सुखवीर सिंह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना चुनार पर पंजीकृत मु0अ0सं0-388/2023 धारा 363,376 भादवि व ¾ पॉक्सो एक्ट से सम्बन्धित अभियुक्त मोहित प्रजापति पुत्र रमेश प्रजापति निवासी भरपुर थाना चुनार जनपद मीरजापुर को चुनार क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया । गिरफ्तार अभियुक्त के विरूद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 14 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0शहर-01
थाना को0देहात-01
थाना कछवां-02
थाना जिगना-05
थाना ड्रमण्डगंज-05
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.