News Express

आज दिनांकः24.11.2023 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसनपुर के पास कार सवार 1.पंक

आज दिनांकः24.11.2023 को थाना पड़री क्षेत्रान्तर्गत ग्राम परसनपुर के पास कार सवार 1.पंकज सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र करीब-30 वर्ष, 2. पूजा सिंह पत्नी दीपक सिंह उम्र करीब-30 वर्ष, 3.अभय सिंह उम्र करीब-30 वर्ष व 4.दीपक सिंह पुत्र राजेंद्र सिंह उम्र करीब-34 निवासीगण शेरपुर नारायणपुर थाना अदलहाट जनपद मीरजापुर, जो ग्राम तिलठी से बारात से अपने घर वापस जा रहे थे कि इसी दौरान कार - टैंकर से टकरा गयी और कार सवार उपरोक्त घायल हो गए । सूचना पर थाना पड़री पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल उपरोक्त को इलाज हेतु चुनार हॉस्पिटल भिजवाया गया, जहां से प्राथमिक उपचारोपरान्त चिकित्सकों द्वारा बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेंटर वाराणसी रेफर कर दिया गया है । यातायात/आवागमन सुचारू रुप से चल रहा है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.