प्रबोधिनी एकादशी पर श्री मां विंध्यवासिनी दीपदान महोत्सव,विशाल देवी जागरण
भव्य श्रृंगार एवं प्रसाद वितरण का किया गया आयोजन
चलों बुलावा आया है माता ने बुलाया है_नंदू मिश्रा
विंध्याचल। मां विंध्यवासिनी धाम प्रांगण में प्रतिवर्ष के भारत इस वर्ष भी बड़े ही धूमधाम से और हर्षोल्लास के साथ प्रबोधिनी एकादशी मनाया गया। मुख्य अतिथि जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलित कर किया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में जय चौरसिया ने जय गणेश देवा और मां विंध्यवासिनी की जयकार बोलिए सुनाया। जावित्री मध्य प्रदेश की गायिका ने "दे दो मां एक लाल" भजन सुनाया, डॉ मेनका मिश्र कानपुर टी सीरीज,आकाशवाणी और दूरदर्शन की कलाकार ने अपने मधुर स्वर में एक से बढ़ कर एक गीत प्रस्तुत किया।अमलेश शुक्ल वाराणसी ने "जय जय जय विंध्याचल रानी तथा विंध्याचली रानी तेरी महिमा अपरंपार बा गीत गाकर खूब ताली बजवाई। वहीं लखनऊ से आए बाबी ने भगवान शिव तांडव का नृत्य प्रस्तुत कर सबको खड़े होकर झूमने के लिए मजबूर कर दिया।दिव्या मां ने भी मां के मंदिर में निमिया की डार और एक छोटी सी कन्या दे गई दर्शन गीत प्रस्तुत किया।
इसी के कड़ी में भजन सम्राट नंदू मिश्रा गोरखपुर ने मां के दरबार में एक से बढ़कर एक भजन प्रस्तुत किया जिसमें "मेरी मां आपकी प्रभाव से हर अभाव दूर हो रहा है। इसी के साथ "चलों बुलावा आया है,माता ने बुलाया" गाकर मंदिर में बैठे श्रोता भक्त रात भर आस्था की डुबकी लगाते रहे और खूब तालियां बजाते रहें। कार्यक्रम के विशिष्ठ अतिथि नगर मजिस्ट्रेट विनय कुमार सिंह को पंडित शेखर सरन उपाध्याय ने अंग वस्त्र व मां की तस्वीर देकर सम्मानित किया।
कार्यक्रम का संचालन जय चौरसिया ने किया।
इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा सदस्य विधान परिषद बहादुर पाठक तथा मुख्य आयोजक श्री मां विंध्यवासिनी के प्रधान पुजारी (श्रींगारिया) पंडित शेखर शरण उपाध्याय,कार्यक्रम अध्यक्ष सुशील सिंह,प्रभु सिंह धनबाद,संयोजक राजन पाठक,रघुवर उपाध्याय,श्रींगारिय राघवेंद्र उपाध्याय, तेजन गिरी,विनय उपाध्याय,पंकज अग्रहरी,उदयादित्य पांडेय आदि लोग कार्यक्रम में उपस्थित रहें।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.