News Express

दिनांकः23.11.2023

मीरजापुर पुलिस
—निलंबन आदेश—
दिनांकः23.11.2023
             थाना लालगंज की पुलिस चौकी बेलन बरौंधा पर नियुक्त मुख्य आरक्षी-रामलाल राय के अवैधानिक कृत्यों जैसेः— गो-तस्करी, गांजा बिक्री आदि में सहयोग प्रदान करने का तथ्य प्रकाश में आने, पुलिस चौकी पर सहकर्मियों आदि से अभद्र व्यवहार की शिकायत एवं इनके कृत्यों से आम जनमानस में पुलिस की छवि पर प्रतिकूल प्रभाव पड़ने के आरोप में पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा तात्कालिक प्रभाव से निलंबित कर विभागीय जांच आसन्न की गयी है ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.