आज दिनांकः23.11.2023 को सायंकाल थाना हलिया क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बडौही में ई-रिक्शा के अनियंत्रित होकर पलट जाने से जनार्दन सिंह पुत्र स्व०गोपाल सिंह निवासी ग्राम हलिया थाना हलिया जनपद मीरजापुर, उम्र करीब 60 वर्ष की ई-रिक्शा से दबकर मृत्यु हो गयी । सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना हलिया पुलिस बल द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर कर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक जनार्दन उपरोक्त अपने खेत कुबरा पाही बहद् ग्राम बडौही से ई-रिक्शा पर अनाज(धान की बोरी) लाद कर अपने घर हलिया ला रहे थे, मृतक के परिजन मौके पर मौजूद हैं ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.