News Express

विंध्य क्षेत्र का ऐतिहासिक भरत मिला मेला आज

विंध्य क्षेत्र का ऐतिहासिक भरत मिला मेला आज

 भरत मिलाप बूढ़ेनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में भव्य भरत मिलाप का आयोजन

 विंध्य क्षेत्र के प्राचीन भारत मिलाप हेतु पदाधिकारी की बैठक में  बूढ़ेनाथ सेवा समिति के तत्वाधान में विंध्य क्षेत्र के ऐतिहासिक बहुचर्चित भरत मिलाप का आयोजन 23-11-23 को रात 10 बजे से भरत मिलाप योजना हेतु देर रात बैठक आहूत की गई
 जिसमें सर्वसम्मति मेला आयोजन हेतु बृहत योजना बनाई गई। जिसमे समिति के अध्यक्ष पद्माकर मिश्र ने भरत मिलाप मेले के भव्य आयोजन के लिए सफाई व्यवस्था, प्रकाश व्यवस्था, जल व्यवस्था,वाद्य यंत्र व्यवस्था समेत झांकी प्रतिभा कलाकारों को सुरक्षा दृष्टिकोण मानकों के तहत कमेटी के पदाधिकारी को दिशा निर्देश जारी करते हुए मेले के भव्य आयोजन हेतु. समस्त राम भक्तों से भरत मिलाप मेले में सहयोग करने के साथ, गरिमामई  उपस्थिति दर्ज करने की अपील की। बैठक मे पुलस्त द्विवेदी  राजू शुक्ला, गणेश शर्मा,रमेश यादव, मोनू शर्मा समेत एक दर्जन पदाधिकारी मौजूद रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.