News Express

थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा आत्महत्या के लिए प्रेरित करने के अभियोग से सम्बन्धित 04 नफर अभियुक्त गिरफ्तार —

 थाना विन्ध्याचल, जनपद मीरजापुर पर दिनांक- 12.03.2023 को थाना विन्ध्याचल क्षेत्रान्तर्गत घमहापुर निवासी रामलाल पुत्र रामखैलावन द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध वादी के भतीजा मंगलम सरोज को आत्महत्या कर लेने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गई थी । जिसके आधार पर थाना विन्ध्याचल पर मु0अ0सं0-28/2023 धारा 147,306,342 भादवि व 3(2)v SC/ST Act. पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गई । 
            पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘संतोष कुमार मिश्रा’ द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए अभियुक्त की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करते हुए अग्रिम विधिक कार्यवाही करने हेतु प्रभारी निरीक्षक विन्ध्याचल को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में आज दिनांक 15.03.2023 को प्रभारी निरीक्षक अतुल कुमार राय मय पुलिस बल द्वारा प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर थाना विन्ध्याचल क्षेत्र से 04 नफर अभियुक्त 1. रमेश बिन्द पुत्र सीताराम बिन्द, 2. सावीत्री देवी पत्नी रमेश बिन्द, 3. मन्तोरा देवी पत्नी राजेन्द्र बिन्द, 4. आरती बिन्द पुत्री राजेन्द्र बिन्द निवासीगण घमहापुर थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार कर नियमानुसार कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.