News Express

आज दिनांकः19.11.2023 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रन्नोपट्टी के पास पैदल चल रहे गोविंद पुत्र बैजनाथ बिंद निवासी भैरोपुर थाना मांडा प्रयागराज उम्र 70 वर्ष का इनोवा कार वाहन संख्याःUP63AE0230 से

आज दिनांकः19.11.2023 को थाना जिगना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम रन्नोपट्टी के पास पैदल चल रहे गोविंद पुत्र बैजनाथ बिंद निवासी भैरोपुर थाना मांडा प्रयागराज उम्र 70 वर्ष का इनोवा कार वाहन संख्याःUP63AE0230 से एक्सीडेंट हो गया, जिससे गोविन्द उपरोक्त की मौके पर ही मृत्यु हो गयी । सूचना पर थाना जिगना पुलिस द्वारा तत्काल मौके पर पहुंचकर मृतक के शव तथा वाहन उपरोक्त को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जा रही है ।

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.