News Express

रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पैदल चलना हुआ मुश्किल

रोड पूरी तरह से क्षतिग्रस्त पैदल चलना हुआ मुश्किल
ड्रामड ग॓ज
बाजार से देवघाट जाने वाली सड़क पूरी तरह से क्षतिग्रस्त  हो गई है जिस पर पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है प्राप्त जानकारी के अनुसार बाजार से देवघाट प्रयागराज जाने वाली सड़क पूरी तरह से लगभग समाप्त हो गई है सड़क में गड्ढे हैं या गड्ढे में सड़क है यह पता लगाना मुश्किल हो जाता है यह व्यस्त सड़क है प्रतिदिन  सैकड़ो दो पहिया चार पहिया वाहन गुजरते हैं सड़क पूरी तरह से दुर्घटनाग्रस्त है आए दिन लोग गिरते रहते हैं दुर्घटनाग्रस्त होते हैं इस रोड का ठेकेदार 2 वर्षों से इसी तरह सड़क को खोद कर और खतरनाक बना दिया है दो वर्षों से सड़क बन रही है लेकिन अभी तक बन नहीं पाई है धूल कीचड़ यही इस रोड की पहचान है क्षेत्र की जनता बेहद आक्रोशित   हैं संबंधित विभाग से मांग करती है की अभिलंब सड़क को दुरुस्त किया जाए जिससे यात्रियों और स्थानीय निवासियों का जीवन स्वस्थ और सुगम हो

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.