पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के सम्बन्ध मे गोष्ठी आहूत किया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेज से चयनित छात्र/छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये प्रशिक्षण देने तथा पुलिस की कार्यशैली/कार्यप्रणाली (एफआईआर लिखने से लेकर घटनास्थल निरीक्षण तक) के विषय में जानकारी देकर जागरूक किये जाने हेतु दिये गये निर्देश । इस दौरान स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा पुलिस के कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के पूछे गये प्रश्नों के पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समुचित प्रत्युत्तर दिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित विभिन्न स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.