News Express

पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL

पुलिस अधीक्षक जनपद मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित सभागार कक्ष में 30 दिवस Student Police Experiential Learning (SPEL) कार्यक्रम के सम्बन्ध मे गोष्ठी आहूत किया गया । उक्त कार्यक्रम के दौरान जनपद के विभिन्न स्कूल/कालेज से चयनित छात्र/छात्राओं को सामाजिक समस्याओं से अवगत कराते हुए उनमें संवेदनशीलता विकसित करने व तनाव प्रबंधन सीखने के लिये प्रशिक्षण देने तथा पुलिस की कार्यशैली/कार्यप्रणाली (एफआईआर लिखने से लेकर घटनास्थल निरीक्षण तक) के विषय में जानकारी देकर जागरूक किये जाने हेतु दिये गये निर्देश । इस दौरान स्कूल/कालेज के छात्र/छात्राओं द्वारा पुलिस के कार्यप्रणाली के सम्बन्ध में विभिन्न प्रकार के पूछे गये प्रश्नों के पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा समुचित प्रत्युत्तर दिया गया । इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी चुनार, क्षेत्राधिकारी सदर सहित पुलिस के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण सहित विभिन्न स्कूल के छात्र/छात्राओं द्वारा प्रतिभाग किया गया ।

Latest News

Newsletter

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.