News Express

राजगढ़ एक दिवसीय मेले में दी गई छात्र और छात्राओं को जानकारी

राजगढ़ एक दिवसीय मेले में दी गई छात्र और छात्राओं को जानकारी

राजगढ़ मीरजापुर/ राजगढ़ क्षेत्र के रूद्र इंटरनेशनल स्कूल में एकदिवसीय मेले में छात्र छात्राओं को दी गई जानकारी।प्रधानाचार्या अंजलि मित्तल ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया। मुख्य अतिथि राजगढ़ थाना प्रभारी राणा प्रताप यादव ने छात्र और छात्राओं में व्यवसायिक तौर पर जानकारी दी गई ।जिसमें सामाजिक में बदलाव के अलावा खाद्य पदार्थ मनोरंजन एवं अन्य प्रकार की जानकारी  के माध्यम से छात्राओं को दी गई। उन्होंने कहा कि शिक्षकों के मार्गदर्शन में संचालित किया गया और उनसे सीखा गया। छात्र और छात्राओं  को नहीं भूलना चाहिए क्योंकि उनकी प्रारंभिक शिक्षा इन्हीं के द्वारा दी जाती है। जो जीवन भर में याद रहती है ।अपने गुरुजनों और बड़ों का हमेशा आदर और सम्मान सीख कर आगे बढ़ते रहें। बच्चों का भविष्य उज्जवल हो यही कामना करता हूं हर क्षेत्र में यह सभी आगे बढ़े और सबका मान सम्मान बढ़ाएं। इस मौके पर रुद्रा इंटरनेशनल स्कूल के चेयरमैन डॉक्टर अंबरीश दुबे,  प्रबंधक श्रवण सिंह, प्रमोद मौर्य एवं स्कूल के शिक्षक रहे।

राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.