News Express

मढहे  में आग लगने सेअबोध बालक की जलकर हुई मौत। 
मढहे  में आग लगने सेअबोध बालक की जलकर हुई मौत। 

मढहे  में आग लगने सेअबोध बालक की जलकर हुई मौत। 


ड्रमंड गंज
प्रखंड हलिया क्षेत्र के मनिगढा गांव में एक अबोध बच्चे के जलकर मृत्यु हो गई है प्राप्त जानकारी के अनुसार    

क्षेत्र के मनिगढा गांव के बैदा बस्ती में रविवार की दोपहर संदिग्ध परिस्थितियों में मड़हे में आग लगने से मड़हे में सो रहा दो वर्षीय अबोध बालक की आग की चपेट में आकर मौत हो गई।मड़हे से आग की लपटें उठता देखकर अबोध बालक की मां ने शोर मचाना शुरु किया।जब तक ग्रामीण आग पर काबू पाते तब तक मड़हा में रखा गृहस्थी का सामान सहित अबोध बालक तथा खाद्यान्न भी जलकर राख हो चुका था।घटना के बाद मौके पर पंहुची पुलिस मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई है।अबोध बालक के शव के पोस्टमार्टम की कार्रवाई के लिए भेज दिया है।थानाक्षेत्र के मनिगढ़ा गांव स्थित बैगा बस्ती निवासी पिंटू बैगा की पत्नी अनीता ने अपने दो वर्षीय पुत्र छोटकू को मड़हे में सुलाकर चार वर्षीय पुत्र को देखने के लिए कहकर घर से करीब आठ सौ मीटर दूर हैंडपंप पर पानी लेने के लिए गयी थी कि इसी बीच मड़हे में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग जाने के कारण मड़हे में सो रहे दो वर्षीय अबोध बालक छोटकू आग की चपेट में आने से मौत हो गई जबकि चार वर्षीय पुत्र आग लगने पर मड़हे से बाहर निकल आया।पानी लेकर लौटने पर माता अनीता ने देखा कि मड़हे से आग की लपेट उठ रही है जिस पर उसने शोर मचाया जब तक लोग आग पर काबू पाने का प्रयास करते तब तक मड़हा पूरी तरह से जलकर राख हो चुका था और अबोध बालक भी आग की चपेट में आकर जल गया और उसकी मौत हो गई।मड़हे में रखा करीब पांच कुंतल खाद्यान्न सहित गृहस्ती का सामान भी जलकर राख हो गया।घटना की सूचना पर एसआई हरिकेश राम आजाद मौके पर पंहुचकर मामले की जांच पड़ताल करने में जुट गई और बालक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।पिंटू बैगा कार्य करने के लिए मध्यप्रदेश के सतना जिले में गया हुआ है।घटना के बाद माता अनीता का रो रोकर बूरा हाल है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.