News Express

खड़ी पिकप में पीछे से मोटर साइकिल सवार ने मारी टक्कर तीन घायल

खड़ी पिकप में पीछे से मोटर साइकिल सवार ने मारी टक्कर तीन घायल
राजगढ़ मीरजापुर।
स्वतंत्र भारत
राजगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत मंगलवार की सुबह लगभग 6:00 बजे राजगढ़ चुनार मार्ग पर इंदिरा नगर में खड़ी पिकअप नंबर यूपी 64 टी 6586 मे मोटरसाइकिल नंबर यूपी 63 ए यूं 2215 के चालक द्वारा पीछे से टक्कर मार दिया गया, जानकारी अनुसार पिकअप ड्राइवर विकास पाल पुत्र कल्पनरायण पाल उम्र लगभग 30 वर्ष निवासी ग्राम खुटहनिया थाना करमा जिला सोनभद्र पिकप पर लदे ढाले को ठीक कर रहा था  तभी पीछे से आ रहा मोटर साइकिल सवार विशाल पटेल पुत्र मधु कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम चौबेपुर थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर ने पिकअप के ड्राइवर को टक्कर मार दिया, इस दुर्घटना में सड़क पर पैदल चल रहे राम जी कोल पुत्र स्वर्गीय सुंदर कोल उम्र लगभग 65 वर्ष निवासी इंदिरा नगर थाना राजगढ़ को भी चोट आई, मोटरसाइकिल चालक विशाल पटेल पुत्र मधु कुमार उम्र लगभग 24 वर्ष निवासी ग्राम चौबेपुर थाना मड़िहान जिला मिर्जापुर को भी चोट आई। सूचना पर मौके पर पहुंचकर घायल तीनों व्यक्तियों को सीएससी राजगढ़ इलाज हेतु भर्ती किया गया। सीएससी राजगढ़ से पिकअप के ड्राइवर विकास पाल को ट्रामा सेंटर वाराणसी, पैदल यात्रा कर रहे राम जी को जिला चिकित्सालय मिर्जापुर के लिए रेफर किया गया। मोटरसाइकिल चालक विशाल को सामान्य चोट लगी है जिसका इलाज सीएससी में हो रहा है, चोटिल व्यक्तियों के साथ उनके परिजन उपस्थित हैं। कानून व्यवस्था की कोई समस्या नहीं है।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.