सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः14.11.2023
1.थाना चिल्ह पुलिस द्वारा सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरी गिरफ्तार; मौके से नगदी व ताश के पत्ते बरामद —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनंदन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ एवं जुआरियों के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के सम्बन्ध में अभियान चलाकर कार्यवाही करने हेतु समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देशित किया गया है ।
उक्त निर्देश के अनुक्रम में दिनांकः 13.11.2023 को उ0नि चन्द्रकान्त तिवारी चौकी प्रभारी टेढवा थाना चिल्ह मय पुलिस टीम द्वारा प्राप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र में सार्वजनिक स्थान पर जीत-हार की बाजी लगाकर जुआ खेल रहे 04 जुआरियों 1.दशरथ सिंह पुत्र जगत पाल सिंह निवासी मुजेहरा कलां थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 2. विजय सिंह पुत्र भग्गू सिंह निवासी मुजेहरा खुर्द थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 3. गरीब माझी पुत्र चौथी माझी निवासी मुजेहरा कला थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर, 4. विजय शंकर पुत्र मिठाई निवासी मुजेहरा कलां थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार किया गया जिसमें मौके से मालफड़ से 1400/- रूपये व 52 ताश का पत्ता तथा जमातलाशी में 1260 रूपये बरामद किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बंध में थाना चिल्ह पर मु0अ0सं0-147/23 धारा 13 सार्वजनिक जुआ अधिनियम पंजीकृत कर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
2. थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0देहात पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः14.11.2023 को उप-निरीक्षक योगेन्द्र प्रताप सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी सीताराम पुत्र मन्नु निवासी अरविन्दपुर थाना को0देहात जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः14.11.2023 को उप-निरीक्षक शिवप्रकाश यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी राजेन्द्र पुत्र मुन्नेश्वर निवसी लालपुर नौढ़िहा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 38 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116 में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना को0कटरा-05
थाना विन्ध्याचल-02
थाना को0देहात-05
थाना चिल्ह-06
थाना चुनार-03
थाना अदलहाट-05
थाना जमालपुर-01
थाना मड़िहान-10
थाना हलिया-01
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.