News Express

थाना जिगना मीरजापुर से गोबध और पशुक्रूरता अधिनियम का 25000/- पुरस्कार घोषित वांछित

दिनांक 13/11/2023 को थाना जिगना मीरजापुर से गोबध और पशुक्रूरता अधिनियम का 25000/- पुरस्कार घोषित वांछित अभियुक्त बबूंदर पुत्र राम विलास खरवार निवासी चौरा थाना माची जनपद सोनभद्र को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार किया गया है अभियुक्त के कब्जे से एक अदद तमंचा 315 बोर व एक जिंदा और एक खोखा कारतूस बरामद हुआ है अभियुक्त थाना हाजा के मु.अ.स.71/23धारा 3/5ए/8 गोबध निवारण अधिनियम व 11 पशुक्रूरता अधिनियम में करीब छः महीने से फरार चल रहा था को कर्णावती नदी पुल ग्राम चितौली के झाड़ियों से गिरफ्तार किया गया है,आज इसके विरूद्ध मु.अ.स.163/23 धाम 307 भादवि व 3/5 आर्म्स एक्ट का अभियोग पंजीकृत कर माननीय न्यायालय भेजा गया

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.