News Express

मूलांक 2 जिन जातक का जन्म दिनांक 2, 11, 29 दिनांक को हुआ है उन सभी लोगों का मूलांक 2 होता है इन का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है विशेषकर जब इनका जन्म जुलाई महीने में होता है तो इसका प्रभाव और ज्यादा बढ़
मूलांक 2 जिन जातक का जन्म दिनांक 2, 11, 29 दिनांक को हुआ है उन सभी लोगों का मूलांक 2 होता है इन का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है विशेषकर जब इनका जन्म जुलाई महीने में होता है तो इसका प्रभाव और ज्यादा बढ़

मूलांक 2
जिन जातक का जन्म दिनांक 2, 11, 29 दिनांक को हुआ है उन सभी लोगों का मूलांक 2 होता है इन का स्वामी ग्रह चंद्रमा होता है विशेषकर जब इनका जन्म जुलाई महीने में होता है तो इसका प्रभाव और ज्यादा बढ़ सकता है
विशेषता   ऐसे लोगों का मन चंचल होता है ध्यान एकाग्र करने में इनको दिक्कत होती है ऐसे लोग कला प्रेमी प्रकृति प्रेमी उदार और सहृदय होते हैं मन चंचल होने के कारण घूमने के प्रेमी जिज्ञासा की अधिकता होती है ऐसे लोग कला के प्रति प्रेम होने के कारण खुद कलाकार होते हैं अधिकांश लोग मीडिया फिल्म नौसेना लेखक एवं जल से संबंधित तरल पदार्थों से संबंधित कार्यों में सफल होते हैं इनके जीवन का पूर्वार्ध कष्टमय व्यतीत होता है प्रायः 40 वर्ष के बाद सफल देखे गए हैं ऐसे लोग व्यापार में भी काफी सफल हुए हैं सफल व्यापारी इसी अंक के लोग होते हैं लेकिन शुरुआत में इन्हें जिस चीज का व्यापार करें उसका अनुभव लेने के लिए नौकरी करें फिर उसके बाद व्यापार करें
ध्यान रखें
जीवन चर्या में अनियमितता होने के कारण ऐसे लोगों को प्रायः पेट से संबंधित स्नायु तंत्र से संबंधित अनिद्रा जैसी बीमारियों से ग्रसित होते हैं इनमें आत्मबल कम होता है थोड़े से लापरवाह होने के कारण सफलता इन्हें देर से मिलती है अगर किसी भी क्षेत्र में ध्यान को एकाग्र करें तो कोई भी सफलता प्राप्त करने की ऐसे लोगों में क्षमता होती है
मित्र अंक
मूलांक 2 का स्वाभाविक मित्र एक होता है दोनों के विचार आपस में नहीं मिलते फिर भी दोनों एक दूसरे के प्रति आकर्षित होते हैं मूलांक 4 और 7 मूलांक 2 के मित्र अंक माने जाते हैं ऐसे लोगों से मित्रता एवं विवाह किया जा सकता है और सफल भी होता है
शुभ रंग इनके लिए ग्रीन कलर सबसे शुभ होता है सफेद कलर भी के लिए शुभ होता है जो भी हल्के कलर हो ऐसे ही कपड़े पहनना चाहिए जहां तक हो सके लाल काले रंग से बचने का प्रयास करें और गहरे रंग से बचे
जितना भी मूलांक 2 के जातक प्रकृति के सानिध्य में रहेंगे विशेषकर नदी के किनारे रहेंगे उतना ही इनके भाग्य का विकास होगा इनके लिए भगवान भोलेनाथ का पूजन अर्चन शुभ होता है

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.