News Express

.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से आवासीय योजना का पैसा हडपने के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर आरोपी गिरफ्तार —

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः08.11.2023
1.थाना को0कटरा पुलिस द्वारा कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से आवासीय योजना का पैसा हडपने के अभियोग से सम्बन्धित 03 नफर आरोपी गिरफ्तार —
                    थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर पर दिनांकः 08.11.2023 को मतीन खान पुत्र मोविन खान निवासी खन्दवानाला, रूखड़घाट थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर द्वारा के जमीन का कुटरचित दस्तावेज तैयार कर फर्जी तरीके से आवासीय योजना का पैसा हड़पने से सम्बन्धित लिखित तहरीर दी गयी । उक्त तहरीर के आधार पर थाना को0कटरा पर मु0अ0सं0- 219/2023 धारा 419,420,467,468,471,506 भादवि पंजीकृत कर विवेचना प्रारम्भ की गयी । 
                 पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा उक्त घटना को गंभीरता से लेते हुए घटना से सम्बन्धित अभियुक्तों की यथाशीघ्र गिरफ्तारी करने हेतु थाना प्रभारी को0कटरा को निर्देश दिए गए । उक्त निर्देश के अनुक्रम में विवेचनात्मक कार्यवाही के क्रम में आज दिनांकः 08.11.2023 को उप निरीक्षक कुमार संतोष मय पुलिस टीम द्वारा थाना को0कटरा क्षेत्र से उक्त अभियोग से सम्बन्ध 03 नफर अभियुक्त 1. सुहाना बेगम पत्नी अशरफ अली, 2. रफीकूनिशा पत्नी स्व0 मुन्ना अली व 3. रिंकू अली पुत्र स्व0 मुन्ना अली निवासीगण कृष्णानगर थाना को0कटरा जनपद मीरजापुर को गिरफ्तार करते हुए नियमानुसार कार्यवाही कर मा0न्यायालय/जेल भेजा गया । 
2. थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः08.11.2023 को उप-निरीक्षक हरिशंकर यादव मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी रमेश पुत्र भानू निवासी तरकापुर थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 36 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना विन्ध्याचल-08
थाना कछवां-02
थाना पड़री-06
थाना चुनार-07
थाना ड्रमण्डगंज-02
थाना जिगना-07
थाना सन्तनगर-03
थाना राजगढ़-01

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.