मीरजापुर पुलिस
प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक- 08.11.2023
जनपद मीरजापुर थाना चुनार पर नियुक्त रहे उ0नि0 मृत्युंजय सिंह PNO- 882031215 उम्र करीब-55 वर्ष की बीमारी के कारण दिनांक 22.08.2023 को मृत्यु हो गयी । उक्त कर्मी का पुलिस सैलरी पैकेज के अन्तर्गत बैंक आफ बडौदा मीरजापुर में वेतनीय खाता संचालित था । दिनांक 22.08.2023 को मृत्यु के उपरान्त दुर्धटना बीमा का प्रस्ताव तैयार कर बैंक आफ बडौदा मीरजापुर के माध्यम से बीमा कम्पनी को प्रेषित किया गया । जिसके उपरान्त बैंक आफ बडौदा एवं बीमा कम्पनी द्वारा रु0 1000000.00 (रु0 दस लाख मात्र) का चेक दिया गया, जिसे पुलिस उपमहानिरीक्षक, विंध्याचल परिक्षेत्र, मीरजापुर “आर0पी0 सिंह” व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर “अभिनन्दन” द्वारा स्व0 उ0नि0 मृत्युंजय सिंह की आश्रित पत्नी श्रीमती पुनम सिंह को सौपा गया ।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.