प्रेस विज्ञप्ति
दिनांक–08.11.2023
ग्रामीण पत्रकारों के लिए वार्तालाप कार्यशाला का आयोजन 9 नवंबर को लालगंज में
लालगंज। केन्द्र सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी जन जन तक पहुंचाने में ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों की महत्वपूर्ण भूमिका हो सकती है। इसे महसूस करते हुए पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी द्वारा ग्रामीण क्षेत्र के पत्रकारों के लिए लालगंज स्थित बापू उपरौध इंटरमीडिएट कॉलेज में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित कर रहा है। इस कार्यक्रम का उद्घाटन केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग राज्य मंत्री श्रीमती अनुप्रिया पटेल करेंगी।
इसका आयोजन 11 बजे से 4 बजे तक किया गया है। कार्यशाला के आयोजक पत्र सूचना कार्यालय, वाराणसी के मीडिया एवं संचार अधिकारी प्रशांत कक्कड़ ने बताया कि कार्यशाला के दौरान पत्रकारों को केन्द्र एवं राज्य सरकार द्वारा संचालित सरकारी योजनाओं की जानकारी और साथ ही बेहतर सूचना संप्रेषण पर चर्चा की जाएगी।
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.