विकसित भारत के मार्ग में मानसिक बीमारी रूपी कुछ ब्रेकर ्््््््््््््््््््््््
भारत के प्रधानमंत्री ने 2047 तक भारत को संप्रभु एवं विकसित राष्ट्र बनाने का लक्ष्य रखा है दूसरा स्वर्गीय सेना अध्यक्ष बिपिन रावत जी ने ढाई मोर्चे पर भविष्य में भारत को युद्ध करना पड़ेगा यह उनका अनुमान है और लगभग इन ब्रेकरों से भारत को युद्ध करना पड़ेगा दो मोर्चे स्पष्ट हैं पाकिस्तान और चीन लेकिन आधा मोर्चा जो बेहद जटिल रहस्यमई षण यंत्रो से भरी हुई है जिसके ओर और छोर का कोई अता पता नहीं है इतनी साजिशे है बल्कि यह कहा जाए की साजिशों का चक्रव्यूह है सबसे खतरनाक खौफनाक जिसका नमूना बंगाल से लेकर मणिपुर तक दिखना शुरू हो गया है
दोनों मोर्चों के लिए भारतीय सेना वह अपनी जिम्मेदारी निभा रही है लेकिन आधा मोर्चा रंग बिरंगा है किसी को 2047 तक इस्लामी राज्य बनाना है दूसरी ओर मिशन रिया धर्मांतरण का खेल कर रही है और सबसे जटिल राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गद्दारों को खोज-खोज करके भारत के अंदर अशांत करने की कोशिश की जा रही है उन्हें मुद्दों की तलाश होती है कब कहां सरकार गलती करें कब कहां उनको मौका मिले और देश को अशांत कर दे मजबूत सरकार राष्ट्रवादी सरकार भारत और भारतीयता से ओतप्रोत सरकार उनके लिए सबसे बड़ी समस्या है इसके लिए जो भी रास्ते मिलते हैं उनका यूज़ किया जाता है फिलिस्तीन के मुद्दे पर छाती पीटने वाले लोग अफ़गानों को बाहर निकल जाने पर खामोश क्यों हो जाते हैं यह कौन सा फार्मूला है यह कौन सी आईडियोलॉजी है ऐसी बीमार मानसिकता का इलाज क्या है ऐसी तमाम राष्ट्र दोही मानसिक बीमारी से ग्रस्त लोगों का इलाज क्या है भारत को इस बीमारी का इलाज खोजना ही होगा
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.