News Express

स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

स्वीप कार्यक्रम के तहत दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का किया गया आयोजन

मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रतिभागियों को वितरित किया गया प्रमाण पत्र 

मीरजापुर

  स्वीप कार्यक्रम के अंतर्गत राजकीय इंटर कॉलेज मीरजापुर के प्रांगण में दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग एवं जिला प्रशासन के सौजन्य से दिव्यांगजन व्हीलचेयर क्रिकेट प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस ने 18 वर्ष अथवा 18 वर्ष से अधिक के दिव्यांगजन एवं अन्य सभी मतदाता जिनका वोटर आई डी कार्ड अभी तक नहीं बना है वह अपने बी.एल.ओ. अथवा तहसील से सम्पर्क कर अपना वोटर कार्ड बनवाकर लोकतंत्र को मजबूत बनाने का कार्य करें । यह आपका संवैधानिक अधिकार व साथ ही आप का कर्तव्य भी है। प्रत्येक मतदाता के मतदान करने से लोकतन्त्र मजबूत होता है। अतएव आप से अपील है कि लोकतन्त्र के इस महापर्व में अपना योगदान अनिवार्य रूप से प्रदान करें। ताज विकलांग सेवा समिति की टीम, किंग आफ मिर्जापुर एवं मां वैष्णवी फाउंडेशन कछवां  की टीम दिव्य शक्ति द्वारा प्रतिभाग किया गया। पहली पाली में किंग आफ मीरजापुर की टीम खेलते हुए 108 रन लक्ष्य रखा, वही पर दूसरी टीम दिव्य शक्ति निर्धारित ओवरों में 88 रन ही बना पाई। मैच का उद्घाटन ज्वाइंट मजिस्ट्रेट के कर कमलों द्वारा हुआ। मैच समापन के उपरांत पुरस्कार वितरण  मुख्य विकास अधिकारी/ प्रभारी अधिकारी स्वीप श्रीलक्ष्मी वीएस के कर कमलों द्वारा किया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा अपने संबोधन में मतदाता को अपने  मतदान से संबंधित कर्तव्यों के निर्वहन से संबंधित महत्वपूर्ण संदेश दिया गया। कार्यक्रम में जिला दिव्यांगजन सशक्तिकरण अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, विभागीय कर्मचारियों, मीडिया कर्मी, एवं संस्थाओं के साथ तमाम दर्शक गण उपस्थित रहे।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.