News Express

आज दिनांकः04.11.2023 को थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौखड़ा के पास नहर में फिसल कर गिरने से पानी में डूबकर अलगू पुत्र डंगर कोल निवासी गुरेठ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब-70 वर्ष की मृत्यु हो

आज दिनांकः04.11.2023 को थाना राजगढ़ क्षेत्रान्तर्गत ग्राम चौखड़ा के पास नहर में फिसल कर गिरने से पानी में डूबकर अलगू पुत्र डंगर कोल निवासी गुरेठ थाना घोरावल जनपद सोनभद्र उम्र करीब-70 वर्ष की मृत्यु हो जाने की सूचना पर पुलिस उच्चाधिकारी व थाना राजगढ़ पुलिस बल द्वारा मौके पर पहुंचकर मृतक के शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही है । प्राप्त जानकारी के अनुसार मृतक ग्राम चौखड़ा में अपनी पुत्री के घर 3-4 दिन पहले आये थे ।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.