News Express

1. लालगंज पुलिस द्वारा 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार —

सराहनीय कार्यःमीरजापुर पुलिस
दिनांकः03.11.2023
1. लालगंज पुलिस द्वारा 1200 ग्राम अवैध गांजा के साथ 03 गांजा तस्कर गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ द्वारा जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान तथा अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व बिक्री पर अंकुश लगाते हुए तस्करी में संलिप्त अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु जनपद के समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्षगण को निर्देश दिये गये हैं ।
    उक्त निर्देश के अनुक्रम में थाना लालगंज पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है । दिनांकः 03.11.2023 को थाना लालगंज पुलिस को मुखबिर से गांजा तस्करी के सम्बन्ध में सूचना प्राप्त हुई । उक्त सूचना पर उ0नि0 अर्जुन सिंह, उ0नि0 रामनारायण शुक्ला व उ0नि0 श्रीराम सिंह पटेल मय पुलिस टीम द्वारा थाना लालगंज क्षेत्र क्रमशः 03 नफर अभियुक्तों 1. अमरनाथ उर्फ भैरो निवासी स्व0 लल्ली निवासी कस्बा लालगंज थाना लालगंज जनपद मीरजापुर (450 ग्राम अवैध गांजा), 2. शिवशंकर पुत्र सुखनन्दन निवासी लहंगपुर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर (350 ग्राम अवैध गांजा) व 3. धर्मराज कोल पुत्र रघुवीर निवासी गंगासायर थाना लालगंज जनपद मीरजापुर (400 ग्राम अवैध गांजा) को गिरफ्तार किया गया । उक्त गिरफ्तारी व बरामदगी के सम्बन्ध में थाना लालगंज पर क्रमशः 1. मु0अ0स0-302/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट, 2. मु0अ0स0-301/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट व 3. मु0अ0स0-300/2023 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट पंजीकृत कर गिरफ्तार 03 अभियुक्तों के विरुद्ध नियमानुसार अग्रिम विधिक कार्यवाही करते हुए मा0न्यायालय/जेल भेजा गया ।
2. थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चिल्ह पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः03.11.2023 को उप-निरीक्षक बृजेश कुमार सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी 1.पुनवासी बिन्द पुत्र स्व0 शंकर बिन्द निवासी प्रधान दड़ीया थाना चिल्ह जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
3. थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना मड़िहान पुलिस द्वारा 03 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः03.11.2023 को उप-निरीक्षक भारत सुमन मय पुलिस टीम द्वारा 03 नफर वारण्टी 1.नरेश पाल पुत्र राम लाल पाल, 2. सोमनाथ पाल पुत्र बनारसी पाल व 3. धर्मेन्द्र पाल पुत्र मोतीलाल पाल निवासीगण गढ़वा थाना मड़िहान जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
4. थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना चुनार पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः03.11.2023 को उप-निरीक्षक लव सिंह मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी 1कैलाश पुत्र लल्लू राम निवासी भेड़ी थाना चुनार जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
5. थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना विन्ध्याचल पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः03.11.2023 को उप-निरीक्षक हरेराम चौरसिया मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी चनराजी देवी पत्नी पप्पू निवासी महुवारीया थाना विन्ध्याचल जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
6. थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी गिरफ्तार —
    पुलिस अधीक्षक मीरजापुर ‘अभिनन्दन’ के निर्देशन में जनपद में अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस द्वारा 01 नफर वारण्टी को गिरफ्तार किया गया । आज दिनांकः03.11.2023 को उप-निरीक्षक सुरेश राम मय पुलिस टीम द्वारा 01 नफर वारण्टी दीपक चौरसिया पुत्र मोहन चौरसिया निवासी नारघाट थाना को0शहर जनपद मीरजापुर को उनके घर से गिरफ्तार कर मा0न्यायालय में प्रस्तुत किया गया ।
7.जनपद में कानून/शान्ति-व्यवस्था बनाये रखने के क्रम में 12 व्यक्तियों का दं0प्र0सं0 151/107/116  में चालान किया गया, जिनका थानावार संख्यात्मक विवरण निम्नांकित है —
थाना कछवां-07
थाना चुनार-04
थाना मड़िहान-01

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.