आरआरसी सेंटर का किया गया निरीक्षण
राजगढ़,मिर्जापुर। राजगढ़ ब्लाक के स्वच्छ भारत मिशन ग्रामीण भाग-2 के तहत जौगढ़ में निर्माणाधीन आरआरसी सेंटर का शुक्रवार को बीओपीआरडी अभय कुमार सिंह ने निरीक्षण किया। निरीक्षण में वर्मी कंपोस्टिंग के लिए बनाए जा रहे सीट मानक के पूर्णतया सही पाया गया। बीओपीआरडी ने खाद गड्ढा, नोएडा, लीच पिट सोकपिट, पॉलिथीन बैंक, डस्टबिन का निरीक्षण किया। यही नहीं ई-रिक्शा के माध्यम से घर-घर कूड़ा कलेक्शन एवं स्वच्छ सर्वेक्षण के लिए गांव में साफ-सफाई निगरानी समिति को सक्रिय करने को भी कहा। इसके अलावा वॉल पेंटिंग, मशाल जुलूस संगोष्ठी एवं रैली आदि कार्यक्रम के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चालने के लिए भी खंड प्रेरक को कहा गया। कार्य की गुणवत्ता ठीक पाई गई, लेकिन निर्माण कार्य बहुत ही धीमी गति से चल रहा था। ग्रामप्रधान एवं सचिव को कार्य में तेजी लाते हुए अधिकतम 10 दिवस में निर्धारित मानक के अनुरूप कार्य पूरा करने को कहा गया। समूह के माध्यम से घर-घर कूड़ा उठाने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए गए। इस मौके पर ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजकुमार सिंह, क्षेत्रीय लेखपाल अवनीश कुमार सिंह, पुरेंदु चंद्र सहित ग्रामीण उपस्थित रहे।
राजगढ़ से जयप्रकाश मौर्य कि रिपोर्ट
2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.