News Express

 कर लिया दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!*

थाना प्रभारी लालगंज ने चक्रमण 
 कर लिया दुकानदारों से सुरक्षा व्यवस्था का लिया जायजा!*
ड्रामड गंज
थाना प्रभारी लालगंज अजीत श्रीवास्तव ने क्षेत्र में भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया प्राप्त सूत्रों के अनुसार
मिर्जापुर जिले के लालगंज कोतवाली अंतर्गत SO लालगंज ने आज अति भीड़भाड़ वाले स्थान बस्तरा मोड़ पर पहले Dial  112 की उपस्थिति का जायजा लिया, तत्पश्चात चौराहे पर मोड पर स्थित दुकानदारों से बातचीत कर स्थानीय परिवेश के बारे में जानकारी लिया और सुरक्षा का विश्वास दिलाया ।।

ज्ञात हो कि लालगंज में अजीत श्रीवास्तव SO की तैनाती से शांति व्यवस्था कायम है और लगातार अपराधियों पर कार्रवाई जारी है ।।

2023 © DL NEWS. All Rights Reserved.